सेंट मैरी स्कूल में मनाया गया तीज का त्यौहार

0
83

पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर।(दीपक कालिया)सेंट मैरी स्कूल में प्रिंसिपल रानो बक्शी के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं और अध्यापकों ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया। इस समय विद्यार्थियों ने पंजाबी सभ्याचारक वस्तुएं और चार्ट के साथ स्टेज को सजाया। सुबह की सभा में बच्चों को छात्रा साक्षी ने तीज के त्यौहार के बारे में बताया। सभ्यचारक प्रोग्राम में बच्चों ने गिद्दा, भंगड़ा, सकिट,कविता की पेशकारी की। अध्यापिकाओं ने बच्चियों को मेहंदी लगाई और चूड़ियां दी। स्कूल के चेयरमैन कंवल बख्शी ने विद्यार्थियों को वातावरण को पेड़ पौधों के साथ हरा भरा रखने के लिए प्रेरित किया।वाइस प्रिंसिपल काजल ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस समय हाउस कोऑर्डिनेटर अंजू बाला, अध्यापक मीनाक्षी, पूनम,किरण, परविंदर, रजनी, सिमरन, अर्शदीप, नवदीप कौर,अंजली शर्मा, विक्रमजीत सिंह, राजकुमार, गुरमेल सिंह, मनमोहन सिंह, बलदेव, कंवल नयन संधू मौजूद थे।

Loading

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here