19वें साल का सावन महीने का ऊँ नमः शिवाय का जाप की हुईं समाप्ति, पुनीत सागर

0
10

पंजाब पंथ न्यूज, (दीपक कालिया )श्री महादेव मंदिर गोपाल शाह रोड गुरदासपुर में भक्तों के सहयोग से हर साल की तरह इस बार भी 19 वें साल का सावन महीने का ऊँ नमः शिवाय के जाप की समाप्ति की गई । श्री महादेव मंदिर सेवा समिति , गुरदासपुर के प्रधान श्री पुनीत सागर ने बताया कि यह जाप 16 जुलाई 2024 से शुरू किया गया था ओर एक महीने बाद 17 अगस्त 2024 को विराम दिया गया । रविवार 18 अगस्त 2024 को सुबह 7:30 बजे हवन किया गया और उसके पश्चात् आलू पूड़ी का लंगर भी लगाया गया सागर ने बताया कि वो ये जाप श्री महादेव मंदिर में पिछले 19 सालों से कर रहे हैं और इस जाप में सैकड़ों लोग रोज़ पहुंचकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

मंदिर की देख भाल के लिए समिति भी बनाई :
उन्होंने बताया गया कि मंदिर की देख भाल के लिए समिति भी बनाई हुई है जिसका नाम श्री महादेव मंदिर सेवा समिति गुरदासपुर है ओर जो पिछले 25 सालों से मंदिर की देख भाल और मंदिर निर्माण के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

सभी भक्तों का धन्यवाद भी किया :
समिति द्वारा सभी भक्तों का धन्यवाद भी किया गया। इस मौक़े पर अश्वनी महाजन , दिनेश शर्मा, राजेश गुप्ता, अरुण महाजन, सूरज मेहरा, अजय कुमार, अशोक कुमार, अजय कपूर, अरुण कुमार, नरेंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, सुरिन्दर शर्म, रमेश कुमार, राजीव चौधरी, दिवांशु, वंश पुरी , हैप्पी , अंशु, उदय कुमार एवं और भी समिति के मेंबर आदि मौजूद थे।

Loading

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here