पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर (दीपक कालिया)पंजाब सरकार की ओर से शुक्रवार को बड़े स्तर पर पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसी कड़ी के चलते डीएसपी कुलवंत सिंह मान को डीएसपी धारीवाल लगाया गया है। इससे पहले कुलवंत सिंह मान खन्ना में अपनी सेवा निभा रहे थे। गौरतलब है कि डीएसपी कुलवंत सिंह मान गुरदासपुर थाना सिटी प्रभारी, थाना तिब्ब प्रभारी के अलावा गुरदासपुर बटाला के पास लगते बार्डर रेंज के कई थानों में इंचार्ज रह चुके हैं । बता दें कि पठानकोट जिले में भी मान अपनी सेवा निभा चुके हैं।उन्होंने कहा कि कि उनका यही प्रयास रहता है कि वह अपने ड्यूटी के प्रति बेहतर कार्य करने के साथ-साथ लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर क्राइम के ग्राफ को गिराने में अपना सहयोग दें । ऐसा तभी हो सकता है जब हम मिलजुल कर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने विभागीय आदेशों के अनुसार गुरदासपुर में बतौर डीएसपी सिटी धारीवाल का कार्यभार संभाला है। ऐसे में आगामी दिनों पूर्व की भांति ही शहर को सुरक्षित माहौल करने में समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पूर्ण मान सम्मान देते हुए शहर वासियों को हर संभव सहयोग देंगे ।