पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर।( दीपक कालिया)जोनल स्कूल टूर्नामेंट कमेटी (गुरदासपुर) में जिम्नेजियम हॉल में इंटर स्कूल कंपटीशन खेल बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जिला गुरदासपुर के विभिन्न स्कूलों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। यह प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 17 की उम्र तक के बच्चों में करवाई गई। जिसमें टी. सी. इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों अंडर 14 (प्रागुन, इनायत) ने खेल बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर मेडल जीता।
अंडर 17 (प्राची, गीतिका, अक्षरा) ने दूसरा स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल हासिल किया। इंटर स्कूल प्रतियोगिता में टी सी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा को जिला स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए चयन किया गया। स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र शर्मा और उप प्रधान कुमुद शर्मा ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए इसी तरह खेलों में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।