फ्री बस सेवा के तीन वर्ष पुरे होने पर सेवकों ने दरबार श्री ध्यानपुर धाम पहुंचकर गुरु महाराज से केक कटवाया

0
10

पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर।(दीपक कालिया) फ्री बस सेवा के तीन वर्ष पुरे होने पर फ्री बस सेवकों ने दरबार श्री ध्यानपुर धाम पहुंचकर गुरु महाराज राम सुन्दर दास जी से 12 पाउंड का केक कटवाया। इस सबंध में जानकारी देते हुए फ्री बस सेवकों ने बताया कि जो फ्री बस सेवा गुरदासपुर से श्री ध्यानपुर धाम के लिए हर महीने दूज बाले दिन लगाई गई है इसे इस बार तीन वर्ष पुरे हो गए। इस लिए सेवकों ने दरबार श्री ध्यानपुर धाम पहुंचकर गुरु महाराज जी से केक कटवाया। उसके बाद सारी बस को गुरु महाराज जी ने दर्शन दिए। इस समय फ्री बस सेवकों की और से दरबार श्री ध्यानपुर धाम में अलग अलग प्रकार के स्टालो का इंतजाम किया गया।
इस समय महाराज जी ने गुरदासपुर में हर साल करबाए जा रहे गुरु दर्शन समारोह के कार्यक्रम की भी सलागा की साथ में बताया के ऐसे ही सेवा करते रहो सारी संगत ने गुरु महाराज जी से आशीर्वाद लिया और बावा लाल जी के जयकारे लगाए।इस मौके मौजूद अर्जुन मेहरा, नरेश कालिया, कुकू, राकेश, विपन, जुगु, अजय, सुभाष, डिंपल, अश्वनी, बिट्टू, साभी, ध्रुव, पंकज, गुरमीत, आदि मौजूद थे।

Loading

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here