सृष्टि की रक्षा के लिए भगवान शिव ने पिया था हलाहल विष :- विहिप

0
207

पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर (दीपक कालिया)विश्व हिन्दू परिषद की नगर टीम द्वारा नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा की अध्यक्षता में बाबा दीपचंद शिवाला मंदिर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में सावन अमावस्या के अवसर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, इस रुद्राभिषेक में पंजाब हेल्थ कारपोरेशन चेयरमैन रमन बहल मुख्य तौर पर शामिल हुए जिनका नगर उपाध्यक्ष अजय सूबेदार, विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा और कृष्णमूर्ति द्वारा सिरोपे डालकर स्वागत किया गया, चेयरमैन रमन बहल द्वारा शिवलिंग पर दूध दही शहद घी शक्कर आदि पंचामृत अर्पण करके श्रृंगी से स्नान करवाया गया, इस अवसर पर नगर पालक दिनेश चन्द्र, प्रचार प्रमुख भगवान दास, पूर्व अध्यक्ष शाम लाल सैनी विशेष तौर पर उपस्थित रहे
रमन बहल ने कहा की सावन माह भगवान शिव का प्रिय माह माना गया है, जो भी भक्त सच्चे मन से सावन में भोलेनाथ का पूजन करता है उसको कभी भी अकाल मृत्यु का भय नही रहता
कृष्णमूर्ति शर्मा और शशि नाभ और साईं दास द्वारा पूरे शिवालय की सफाई कर के शिवलिंग पर बेल पत्ते, पुष्प, अक्षत और खीर प्रसाद का भोग अर्पण करके आरती की और सभी को खीर मालपुए, केले का प्रसाद वितरित किया, विभाग मंत्री जतिंदर शर्मा ने रुद्राभिषेक में शामिल सभी सदस्यों का धन्यवाद किया
इस अवसर पर जे डी दिग्पाल, मातृ शक्ति ममता गोयल, संतोष महाजन, शालू कुमारी, सेवा भारती से सुभाष महाजन, समाज सेवक रविन्द्र खन्ना, नगर उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रिं जुगल किशोर शर्मा, मैडम बिंदिया रानी, इंस्पे साईं दास, डॉ गोल्डी, राजेश कुमार हरदान, विजय वर्मा आदि श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे

Loading

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here