सेंट मेरींज स्कूल गुरदासपुर में शिक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, विद्यार्थियों ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का दौरा किया

0
70

पंजाब पंथ न्यूज, गुरदासपुर(दीपक कालिया) सेंट मेरींज स्कूल गुरदासपुर में प्रिंसिपल रेनू बख्शी के नेतृत्व में शिक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक स्म्पन हो गया। स्केलिंग एंड डिजिटल इनिशिएटिव डे और इको क्लब का मिशन लाइफ एंड कम्युनिटी इंवॉल्वमेंट डे के अंतर्गत विद्यार्थियों और अध्यापक मीनाक्षी, अंजू बाला, विक्रमजीत सिंह, मनमोहन सिंह ने डायरेक्ट डॉक्टर एसएस औलख के नेतृत्व में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का दौरा किया। 

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में डा. गायत्री द्वारा विद्यार्थियों को लैब में ले जाकर मिट्टी टेस्टिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डा. जामीनी द्वारा विद्यार्थियों को पौधों और उनसे प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने वाइस प्रिंसिपल काजल और अध्यापकों के साथ मिलकर स्कूल में 60 पौधे लगाए। 

स्कूल चेयरमैन कंवल बख्शी ने विद्यार्थियों की गतिविधियों की प्रशंसा की और वातावरण को हरा भरा रखने के लिए प्रेरित किया।

Loading

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here